RSS प्रमुख मोहन भगवत के जन्मदिन पर PM मोदी ने बधाई दी, लिखा- हमारा सौभाग्य हमारे पास भागवत जैसा सरसंघचालक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । श्री मोदी ने देश और समाज के प्रति श्री भागवत के सेवा कार्य का उल्लेख करते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश में कहा , "मोहन भागवत जी ने वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र से प्रेरित होकर समता-समरसता और बंधुत्व की भावना को सशक्त करने में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है।

उन्होंने कहा, "मां भारती की सेवा में सदैव तत्पर मोहन जी के 75वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर मैंने उनके प्रेरक व्यक्तित्व को लेकर अपनी भावनाएं रखी हैं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। " उल्लेखनीय है कि डॉ. मोहनराव मधुकरराव भागवत का जन्म महाराष्ट्र के चन्द्रपुर नामक एक छोटे से नगर में 11 सितम्बर 1950 को हुआ था।

ये भी पढ़े : झांसे में न आएं भारतीय, रूसी सेना में शामिल होने वाले प्रस्ताव पर बोला MEA

संबंधित समाचार