IND-W vs AUS-W: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे... जानें पहला मैच कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND-W vs AUS-W: महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की रोमांचक सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा। क्रिकेट प्रशंसकों के बीच इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह मैच कब शुरू होगा और इसे टीवी या मोबाइल पर लाइव कैसे देखा जा सकेगा।

पहला वनडे मैच कब और कितने बजे होगा शुरू?  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच रविवार, 14 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?  

इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। साथ ही, क्रिकेट प्रेमी जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।

भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत

भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी एलिसा हीली करेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए सोफी मोलिनक्स के बैकअप के रूप में चार्ली नॉट को शामिल किया है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज के लिए टीमें  

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।  

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), निकोल फाल्टम, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, जॉर्जिया वोल, एश्ले गार्डनर, चार्ली नॉट, एलिस पेरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ेंः ISSF World Cup: ईशा ने महिला एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, खत्म किया भारत का इंतजार

संबंधित समाचार