Barabanki News: तलाकशुदा महिला की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका, दो युवकों की निशांदेही पर बरामद हुआ शव
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। एक दिन पहले बाराबंकी शहर दवा लेने गई निजी स्कूल की शिक्षिका एवं तलाकशुदा महिला का शव शनिवार सुबह शारदा नहर किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव यहां फेंका गया, वहीं दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही। इससे पूर्व पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब शव बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मी की 42 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री शुक्रवार सुबह बाराबंकी शहर स्थित एक निजी अस्पताल दवा लेने गयी थी। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो पता चला कि देर शाम जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा पुत्र मोलहे महिला को अपनी बाईक पर बिठाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने राजू व उसके साथी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या कर शव छिपाने की बात कबूल की।
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर गदवापुर एव बेरिया के बीच शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों से महिला का शव बरामद हुआ। गला दबाकर महिला की हत्या करने के साथ ही दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही।
मायके में रह रही मृतका एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ रामनगर गरिमा पंत व प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेहद शातिर है आरोपी युवक
मृतका की शादी करीब 22 वर्ष पूर्व सीतापुर जिला के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद चलते 18 वर्षों से मामला न्यायालय में लंबित है। तलाकशुदा महिला 20 साल के पुत्र के साथ अपने मायके में रह रही थीं। दूसरी ओर आरोपी राजू वर्मा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में दुष्कर्म व एक 5 वर्षीय बालिका के साथ अमानवीय हरकत के मामले में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति के चलते परिजन भी उससे दूरी बनाए रखते थे। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
