त्योहारों पर लखनऊ को जाम से मुक्त बनाएं, यातायात की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को आगामी त्योहारों के दिनों में शहर को जाम से मुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराकर आम जनमानस को यातायात जाम से राहत दिलाई जाए। उपमुख्यमंत्री, सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में राजधानी लखनऊ के यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक अवसंरचनात्मक कार्यों हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध कराए जाएं तथा मानव कार्यशक्ति को बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। आवश्यकता पड़ने पर होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों की सेवाएं भी ली जाएं। 

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी, एसीपी बाबलू कुमार, कमलेश दीक्षित, डीसीपी ट्रैफिक अरविंद कुमार मौर्य, नगर आयुक्त गौरव कुमार, एडीएम सिटी महेन्द्र पाल सिंह तथा अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह सहित जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : गोमती पुस्तक महोत्सव गूंजा भक्ति संगीत... AI पर विस्तृत चर्चा, नई सदी की रचनात्मकता विषय पर की गई बात

संबंधित समाचार