महिलाओं-छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वायड ने 'गुड टच बैड टच' को लेकर किया जागरूक, हेल्पलाइन नंबर किया जारी
गोंडा, अमृत विचार। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने मंगलवार को नगर के विभिन्न जगहों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रुचि गौतम व महिला आरक्षी रोशनी ने पटेल नगर, गायत्री नगर, शास्त्री नगर, भगत सिंह नगर समेत कई क्षेत्रों में छात्राओं व महिलाओं से संवाद किया। एपी इंटर कॉलेज में बालिकाओं को संबोधित करते हुए टीम ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
16.jpg)
टीम ने छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया और महिलाओं को चौपाल लगाकर जागरूक किया। इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड की सक्रियता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्क, चौराहा, गली, बाजार, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सजग रहने की अपील की गई।
महिलाओं व बालिकाओं को यूपी सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई, जिनमें 112 पुलिस आपात सेवा, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा व 108 एंबुलेंस सेवा शामिल हैं।
ये भी पढ़े : कार्यालय आए और हस्ताक्षर बनाकर चले गए... गोंडा में गैरहाजिर लेखपाल को SDM ने किया निलंबित
