त्योहार के लिए सतर्क हुआ रेल प्रशासन... टिकटिंग व्यवस्था समेत भीड़ नियंत्रित करने पर होगा फोकस, चेकिंग अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : दशहरा से पहले ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों के लिए रेलवे फैसिलिटेटर की संख्या बढ़ा दी है। सीआरपीएफ ने चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया है कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकट वेंडिंग (एटीवीएम) मशीनों के संचालन के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। यह मशीनें स्मार्ट टच स्क्रीन पर आधारित हैं। जिससे अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से लिए जा सकते हैं। 

सिक्कों, यूपीआई अथवा स्मार्ट कार्ड के जरिये भुगतान की भी व्यवस्था कर दी गई है। एमयूटीएस की सुविधा शुरू करने के साथ ही एटीवीएम मशीन संचालकों को लगाया गया है। लखनऊ में 72 एटीवीएम मशीन संचालक तैनात किए गए हैं। पूरे डिवीजन में 200 संचालकों को लगाया गया है। यात्रियों की संख्या पर निगरानी के लिए अधिकारियों को भी लगाया गया है।

लखनऊ के सभी स्टेशनों पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है। राजधानी स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार पर यात्रियों और उनके सामानों की जांच की जा रही है। वहीं रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गयी।

ये भी पढ़े : 
आस्था के महापर्व छठ पर घाटों की सफाई का कार्य जारी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी हुए शामिल

 

 

 

संबंधित समाचार