विकसित यूपी @2047 अबतक मिले 14 लाख फीडबैक... 30 अक्टूबर तक जनता दे सकेगी सुझाव, ग्रामीण क्षेत्रों से आए 11 लाख सुझाव
लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार ने ''समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047'' अभियान की अवधि बढ़ा दी है। अब यह अभियान 30 अक्टूबर तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़कर प्रदेश के विकास की दिशा में अपनी राय और सुझाव दे सकें।
अभियान के तहत अब तक करीब 14 लाख सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से लगभग 11 लाख सुझाव ग्रामीण क्षेत्रों से और 3 लाख सुझाव शहरी क्षेत्रों से आए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश के लोगों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। सुझाव देने वालों में सबसे ज्यादा हिस्सा युवाओं का रहा है। 6 लाख से अधिक सुझाव 31 वर्ष से कम आयु वर्ग से, करीब 7 लाख सुझाव 31-60 वर्ष के आयु वर्ग से और लगभग 1 लाख सुझाव वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु) से आए हैं।
विभागवार मिले सुझाव
• शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक 4.5 लाख से अधिक सुझाव
• कृषि क्षेत्र में 3 लाख से ज्यादा सुझाव
• स्वास्थ्य, समाज कल्याण और ग्रामीण-नगरीय विकास में प्रत्येक 1 लाख से अधिक सुझाव
• आईटी एवं टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री में लगभग 40-40 हजार सुझाव
• सुरक्षा संबंधित विषयों पर 30 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं।
ये भी पढ़े : अयोध्या एयरपोर्ट पर मना हिंदी पखवाड़ा, दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग का लिया गया संकल्प
