अयोध्या एयरपोर्ट पर मना हिंदी पखवाड़ा, दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग का लिया गया संकल्प 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 से 29 सितम्बर तक चले हिंदी पखवाड़ा के आयोजन का सोमवार को समापन हो गया। पखवाड़े के दौरान हिंदी टिप्पणी, प्रारूप लेखन एवं अनुवाद प्रतियोगिता, चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता और हिंदी गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विमानपत्तन निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निदेशक ने सभी को दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

महिलाओं के सुरक्षित वातावरण पर संगोष्ठी आयोजित

हवाई अड्डे पर सोमवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण विषय पर जागरुकता संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अधिवक्ता श्वेता राज सिंह रहीं। उन्होंने पीओएसएच अधिनियम, 2013 के प्रावधानों, महिला कर्मचारियों के अधिकारों तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक व समावेशी वातावरण सुनिश्चित करना था।

ये भी पढ़े : Mahasaptami special: मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि, कथा, रंग और मंत्र

संबंधित समाचार