फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, 2 छात्रों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर के सातनपुर मंडी रोड पर एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी बाइकें 50 मीटर दूर जा गिरीं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और विस्फोट की छानबीन की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
सातनपुर मंडी रोड पर द सन क्लासेज लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर है। शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कोचिंग सेंटर के बाहर धमाके के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। हादसे में दर्जन भर छात्र घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए 7 छात्रों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने आकाश सक्सेना को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश कश्यप को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में कमालगंज के पास उसकी भी मौत हो गई।
विस्फोट के बाद चारों तरफ खून ही खून फैल गया। लाइब्रेरी के दरवाजे और बेंच टूट गए। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं। बाहर लगी लोहे की जाली 150 मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। आसपास के कई मकानों के शीशे टूट गए। मौके पर बारूद जैसी गंध आ रही थी। हादसे में रिदम, अंशिका, निखिल, अभय और पीयूष की हालत गंभीर है। दोनों युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे।
विस्फोट इतना भयानक था कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रसासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और फिर लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों के बारे में जानकारी ली।
विस्फोट की जांच के लिए टीम गठित
एसपी आरती सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया सेप्टिक टैंक में अत्यधिक मीथेन गैस बनने के कारण विस्फोट होने का अनुमान है। विस्फोट की तह तक पहुंचने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है।
