बिजनौर: कार्बन डाइऑक्साइड से भरा टैंकर पलटा, चालक-हेल्पर की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में काशीपुर रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। काशीपुर से कार्बन डाइऑक्साइड गैस लादकर हरिद्वार जा रहे एक टैंकर के पलटने से चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे गैस का रिसाव होने की आशंका बनी रही। चालक और हेल्पर गैस के असर और हादसे की चपेट में आ गए। दोनों की पहचान अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में वे काशीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना अफजलगढ़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ ने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना दी थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई। टैंकर को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है, जबकि सड़क पर यातायात सामान्य बहाल हो चुका है। गैस रिसाव को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति को हादसे की प्रमुख वजह बताया है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क की कोशिश में जुटी है।

संबंधित समाचार