Lucknow University में HCMT प्रमोशन परीक्षा आज, 3941 आरक्षी चालकों ने लिया भाग, 3 घंटे चलेगा टेस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को हायर सर्टिफिकेट इन मोटर ट्रांसपोर्ट (HCMT) की महत्वपूर्ण प्रमोशन परीक्षा आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में 3941 आरक्षी चालक (रेलवे आरक्षित चालक) भाग ले रहे हैं, जो HCMT कोर्स में प्रमोशन प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए हैं। परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हो चुकी है और तीन घंटे की अवधि वाली यह प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में सुचारू रूप से चल रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह परीक्षा आरक्षी चालकों को उच्च स्तरीय मोटर ट्रांसपोर्ट प्रमाण-पत्र प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे वे भविष्य में बेहतर पदों पर पदोन्नति पा सकें। परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अनियमितता न हो। अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
एक विश्वविद्यालय अधिकारी ने बताया, "3941 अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। परीक्षा का उद्देश्य चालकों की तकनीकी दक्षता बढ़ाना है, जो परिवहन क्षेत्र के लिए अहम साबित होगा।" परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शीघ्र किया जाएगा, और सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह आयोजन रेलवे और परिवहन विभाग के बीच सहयोग का परिणाम है, जो चालकों के कौशल विकास पर जोर दे रहा है। अभ्यर्थी उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन सख्त नियमों के कारण परिसर में शांति बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, होटल का भोजन बना विलेन?
