PM Modi's Maharashtra Visit: नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो-3 का ऐतिहासिक उद्घाटन, कई नई योजनाओं की मिलेगी सौगात
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से आरंभ हो रहे अपने दो दिनों के महाराष्ट्र प्रवास के दौरान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रारंभिक खंड का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, मुंबई मेट्रो रेल के तीसरे कॉरिडोर के अंतिम हिस्से को भी जनता के लिए खोल देंगे। एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार, वे 11 सार्वजनिक यातायात सेवाओं के लिए देश का प्रथम संयुक्त 'मोबिलिटी एप्लीकेशन' नामक 'मुंबई वन' को भी लॉन्च करेंगे। दस्तावेज में उल्लेख है कि बुधवार को नवी मुंबई पहुंचते ही पीएम नवनिर्मित एयरपोर्ट का दौरा करेंगे, इसका उद्घाटन सम्पन्न करेंगे तथा मुंबई में कई विकास कार्यों का प्रारंभ व समर्पण करेंगे। इस मौके पर वे एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे।
नवी मुंबई एयरपोर्ट: नई ऊंचाइयों की उड़ान
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के शुरुआती चरण का विकास 19,650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा हुआ है। यह देश की अब तक की सबसे विशाल 'ग्रीनफील्ड' विमानन परियोजना है, जो निजी-सार्वजनिक साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित है। मुंबई महानगरीय क्षेत्र का यह दूसरा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआईए) के सहयोग से संचालित होगा। इससे यात्रियों की भीड़ कम होगी और मुंबई को वैश्विक स्तर के बहु-एयरपोर्ट नेटवर्क में स्थान मिलेगा।
मेट्रो लाइन-3: शहरी यात्रा में नया आयाम
प्रधानमंत्री आचार्य अत्रे चौराहा से कफ परेड तक विस्तृत मुंबई मेट्रो-3 के 2बी खंड का उद्घाटन करेंगे, जिसकी कुल लागत करीब 12,200 करोड़ रुपये रही। इसी के साथ वे 37,270 करोड़ रुपये से अधिक की समग्र मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह शहरी यातायात क्रांति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, जो यात्रियों को तेज और सुगम विकल्प प्रदान करेगी।
'मुंबई वन' ऐप: एक छतरी में सभी परिवहन सेवाएं
पीएम 'मुंबई वन' एप की शुरुआत करेंगे, जो विविध सार्वजनिक यातायात प्रदाताओं के लिए एकीकृत डिजिटल टिकटिंग सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह ऐप यात्रियों को एकल प्लेटफॉर्म पर बुकिंग, ट्रैकिंग और अन्य लाभ देगा, जिससे दैनिक आवागमन आसान हो जाएगा।
कौशल विकास को बूस्ट: STEP योजना का आगाज
महाराष्ट्र में कौशल, नौकरी, स्टार्टअप और इनोवेशन विभाग की प्रमुख पहल 'शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम' (STEP) का भी पीएम उद्घाटन करेंगे। यह 400 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और 150 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चलेगा। योजना उद्योग की मांगों से कौशल प्रशिक्षण को जोड़कर युवाओं की रोजगार क्षमता को मजबूत बनाएगी।
सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पूर्व बुधवार को पीएम की यात्रा को देखते हुए मुंबई व नवी मुंबई में सतर्कता बढ़ा दी गई है। एक उच्च अधिकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (एसपीयू), बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) और ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इससे किसी भी जोखिम को रोका जा सकेगा।
