IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारत का बोलबाला, ODI के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी कंगारुओं को दी करारी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारियों में व्यस्त है। इसके बाद, 19 अक्टूबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। लेकिन, इस दौरे से पहले ही भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरा यूथ टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। साथ ही, लगातार पांचवां मैच जीतकर इस दौरे का शानदार समापन किया।

दो दिन में खत्म हुआ दूसरा टेस्ट

मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन ही मात्र 135 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर के असफल होने के बावजूद, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हिम्मत दिखाई और पहली पारी में 171 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी कमजोर रही और वह केवल 116 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रनों का आसान लक्ष्य मिला।

भारत ने इस लक्ष्य को महज 12.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया। भारत के लिए वेंकट त्रिवेदी ने नाबाद 33 और राहुल कुमार ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली। हालांकि, स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए। विहान मल्होत्रा ने 21 और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 13 रनों का योगदान दिया।

दोनों सीरीज में भारत का दबदबा

टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत से पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। इस तरह, मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में भारत के खिलाफ लगातार पांच हार झेलनी पड़ीं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला गया था, जहां भारत ने पारी और 58 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

भारतीय अंडर-19 टीम के इस शानदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को यादगार बना दिया और सीनियर टीम के लिए भी एक प्रेरणा दी है।

संबंधित समाचार