Sambhal: खेत के चारों ओर लगे तारों में करंट से किसान की मौत
संभल/ रजपुरा, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी में खेत में काम करते समय चोरों ओर लगे तार की बाड़ में करंट की चपेट में आने से किसान मौत हो गई।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सेमरी निवासी हेमराज उर्फ टिंकू (30) पुत्र प्रेमशंकर खेतीबाड़ी कर परिवार का पेट पालता था। हेमराज ने आवारा पशुओं को रोकने के लिए खेत के चारों तरफ तारों की फेंसिंग लगवाई थी। गुरुवार सुबह हेमराज अपने खेत में काम कर रहा था।
इसी बीच खेत के चारों तरफ लगे तारों में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से हेमराज की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
