कानपुर : अखिलेश व लवी के खिलाफ 230 पन्नों की दूसरी चार्जशीट भी कोर्ट में पेश
स्वरूपनगर के होटल कारोबारी के मामले में गवाहों के बयानों को पुलिस ने आधार बनाया
कानपुर, अमृत विचार। होटल कारोबारी सुरेश पाल से 2.5 करोड़ की रंगदारी के मामले में किदवईनगर पुलिस ने अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा के खिलाफ दूसरी चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। 230 पन्नों की चार्जशीट पुलिस ने पीड़ितों के साथ मौखिक गवाहों के बयानों के आधार पर बनाई है। अखिलेश और उसके सहयोगी लवी को आरोपी बनाया है।
भाजपा नेता रवि सतीजा से 50 लाख की रंगदारी मांगने में अखिलेश और लवी के जेल जाने के बाद स्वरूपनगर निवासी होटल कारोबारी सुरेश पाल ने सात अगस्त को किदवईनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया कि 2021 में अखिलेश ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर साकेतनगर बुलाया। वहां बताया कि लोग तुम्हें फंसाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से बचने के लिए रुपये देने होंगे। अगर रुपये नहीं दिए तो झूठे मुकदमों में जेल भिजवा देंगे।
इसके बाद मई 2022 को किदवईनगर की एक युवती ने उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में घर में घुसकर हमला, पाक्सो, सामूहिक दुष्कर्म, धमकी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पता चलने पर वह डर के कारण शहर छोड़कर चले गए। रिपोर्ट के बाद फिर अखिलेश ने कॉल किया। कहा कि अगर बचना है तो मुलाकात करो। उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका जताई तो अखिलेश ने भरोसा दिलाया गिरफ्तारी नहीं होगी। मुलाकात करने पर उनसे पांच करोड़ की मांग की गई।
कहा पुलिस के कई अफसरों को भी देना होगा। असमर्थता जताने पर 2.5 करोड़ में मामला खत्म करने की बात कही। इसके बाद कई बार में अखिलेश व लवी को रुपये दिए। देरी होने पर उनसे मारपीट भी हुई। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि मामले में अखिलेश और लवी के खिलाफ आरोप तय करते हुए चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। होटल कारोबारी पर झूठा मुकदमा लिखाने वाली युवती सरकारी गवाह बनी है।
