अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर! रातभर चले अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, 25 चौकियों पर कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पेशावर। अफगानिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने रात भर सीमा पर चलाए गए अभियान में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। अफगानिस्तान का कहना है कि उसने यह कार्रवाई अपने क्षेत्र और हवाई क्षेत्र में बार-बार हो रहे उल्लंघन के जवाब में की। इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी हिस्से में एक बाजार को निशाना बनाकर बमबारी करने का आरोप लगाया था।

पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान बलों ने 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, 58 सैनिक मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हुए हैं।

पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को किया था हमला

पाकिस्तान ने 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में टीटीपी नेता नूर वली मेहसूद को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए थे। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया। विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा कि अफगानों के साहस को परखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बेहतर संबंधों की इच्छा जताई, लेकिन इसे एकतरफा नहीं मानने की बात कही।

संबंधित समाचार