रायबरेली : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार मासूम की मौत, तीन गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। मिल एरिया थाना क्षेत्र के बघौला चौराहे के पास तेज़ रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दिया। इस हादसे में एक आठ साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति और चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो में सवार एक परिवार डिघिया से मेला देखकर अपने गांव मालिन का पुरवा लौट रहा था। जैसे ही उनका ऑटो बघौला चौराहे के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में आठ वर्षीय अंकुर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं अनिल (30), नेहा (28) और चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार