रणजी ट्राफी : आंध्र प्रदेश की पारी 470 पर समाप्त, भरत-रशीद के शतक से मिली मजबूती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी टीम एक विकेट पर 73 रन पर, 397 रन पीछे

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्राफी मुकाबले के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश की पारी 470 रनों पर समाप्त हुई। बल्लेबाज शिकर भरत 142 और शेख रशीद ने 136 रनों की शतकीय पारी से दूसरे दिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

500 रनों के योग की ओर बढ़ रहे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों पर यूपी के गेंदबाजों ने अंकुश लगाया और मेहमान टीम के सात विकेट 181 रनों के भीतर झटककर अपनी टीम की वापसी कराई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी टीम 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना चुकी है। क्रीज पर 31 रन के साथ माधव कौशिक और 17 रन पर आर्यन जुयाल खेल रहे हैं। पारी के लिहाज से अभी यूपी आंध्र प्रदेश से 397 रन पीछे है।

मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को आंध्र प्रदेश ने 289 रनों से आगे पारी को बढ़ाया। अपने शतक से सिर्फ सात रन पीछे चल रहे बल्लेबाज रशीद और करन शिंदे ने संभलकर खेलते हुए पारी को 300 रनों के पार पहुंचाया।

रशीद ने अपना शतक पूरा किया और दूसरे छोर पर खेल रहे करन 17 रन पर विप्रराज की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके बाद 22 रन पर रेवंत रेड्डी कप्तान करन शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। दूसरे दिन लंच से पहले दो विकेट गिर जाने के बाद रशीद भी 136 रन पर पवेलियन लौटे। वह स्पिनर शिवम की गेंद पर विकेट के पीछे आर्यन जुयाल के हाथों कैच हुए।

हालांकि इसके बाद अश्विन 20, केवी शशिकांत 8 रन पर विप्रराज की गेंद पर लौटे। आंध्र प्रदेश का नौवां विकेट सौरभ कुमार के रूप में 31 रन पर गिरा। सौरभ को शिवम ने रन आउट किया। अंतिम ओवर में पृथ्वी ने 24 व स्टीफन ने 9 देकर आंध्र प्रदेश की पारी को 470 रनों पर पहुंचा दिया। स्टीफन रन लेने के चक्कर में विप्रराज के सधे थ्रो का शिकार हुए।

इसके बाद आंध्र प्रदेश के 470 रनों के जवाब में उतरी यूपी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। 25 के योग पर पहला विकेट अभिषेक गोस्वामी का 24 रन पर गिरा। अभिषेक केवी शशिकांत की गेंद पर रन आउट हुए। एक विकेट जल्दी गिर जाने के बाद माधव कौशिक 31 और उप कप्तान आर्यन जुयाल 17 रन के साथ संभलकर खेलते हुए 73 रन बना लिए हैं। अब तीसरे दिन का मुकाबला मैच का निर्णायक साबित हो सकता है।

विप्रराज की फिरकी में फंसे चार बल्लेबाज 

रणजी मुकाबले पहले दिन एक विकेट लेने वाले स्पिनर विप्रराज की फिरकी में दूसरे दिन आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज फंसे। उन्होंने खिलाड़ियों को खुलकर नहीं खेलने दिया। विप्रराज को शिवम व कप्तान करन का साथ मिला। 41 ओवर की गेंदबाजी में 136 रन देकर चार विकेट झटके। शिवम शर्मा ने 35 ओवर में एक और करन शर्मा ने 27 ओवर गेंदबाजी में 94 रन देकर एक विकेट लिया।

संबंधित समाचार