आरडीटी किट से नहीं एलाइजा टेस्ट से होती है डेंगू की पुष्टि, CMO ने निजी पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों के साथ की बैठक
अयोध्या, अमृत विचार :डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने शुक्रवार को जिले के निजी पैथोलॉजी,लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों के दर्शननगर िस्थत सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील की कि लोगों में डेंगू की पुष्टि आरडीटी किट के पॉजिटिव होने पर नहीं मानी जाती।एलाइजा टेस्ट के बाद ही मरीजों में डेंगू की पुष्टि होती है। सीएमओ डॉ. बानियान ने सभी लैब टेक्निशियन को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के एसएसएच लैब में जांच करवाकर डेंगू केस की पुष्टि की जानी जरूरी है।
इनके लैब में जांच रिपोर्ट जिला मलेरिया अधिकारी को मासिक रूप से निरंतर प्रेषित की जाएगी। भारत सरकार की गाइडलाइन है कि सभी डेंगू मलेरिया व चिकनगुनिया केस का सत्यापित होना आवश्यक है। इससे पहले उन्होंने निर्देशित किया कि डेंगू ,मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित रोगियों को यूडीएसपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से स्पष्ट विवरण के साथ एंट्री करने को निर्देशित किया। नोडल पैथोलॉजी डॉ. पी सी भारती, अपर/उप चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, पाथ संस्था के जनपद प्रतिनिधि, समस्त मलेरिया व फाइलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े :
