Ranji Trophy: ग्रुप ए के मैच में झारखंड ने तमिलनाडु को 114 रन से हराया,  ‘Player of the Match’ बने कप्तान ईशान किशन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कोयंबटूर। झारखंड ने पूर्व चैम्पियन तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में शनिवार को एक पारी और 114 रन से हराया जबकि अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे युवा आफ स्पिनर रिषव राज ने चौथे और आखिरी दिन चार विकेट चटकाये। झारखंड की जीत कल ही तय हो गई थी जब उसने तमिलनाडु को फॉलोआन खेलने के लिये कहा। चौबीस वर्ष के रिषव ने आखिरी दिन दो और विकेट लेकर पदार्पण के साथ 49 रन देकर चार विकेट चटकाये। 

झारखंड के पहली पारी के 419 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम 93 रन पर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में तमिलनाडु ने 212 रन बनाये। झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 173 रन की पारी के दम पर ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार जीता । वहीं कानपुर में आंध्र और उत्तर प्रदेश का मैच ड्रॉ हो गया। आंध्र के पहली पारी के 470 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने आठ विकेट पर 471 रन बनाये। 

रिंकू सिंह 165 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि माधव कौशिक ने 54 और आर्यन जुआल ने 66 रन का योगदान दिया । कटक में बड़ौदा ने ओडिशा को सात विकेट से हराया। ओडिशा ने पहली पारी में 271 रन बनाये थे जबकि बड़ौदा ने पहली पारी सात विकेट पर 413 रन पर घोषित की । ओडिशा की टीम दूसरी पारी में 174 रन पर आउट हो गई । बड़ौदा के महेश पिठिया ने 63 रन देकर छह और भार्गव भट्ट ने तीन विकेट लिये । जीत के लिये 36 रन का लक्ष्य बड़ौदा ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मेरी मदद... रोहित और कोहली से रिश्तों पर क्या बोले ODI वनडे कप्तान गिल, दिया मजेदार जवाब

संबंधित समाचार