Chhath Puja Festival : तैयारियों में जुटा नगर निगम...महापौर और नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, श्रद्धालुओं की भीड़ न बने जाम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में आगामी 26, 27 और 28 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को महापौर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने पुलिस विभाग को ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ में जाम की स्थिति न बने। 

वहीं, सिंचाई विभाग को पोकलेन मशीन की मदद से जलधारा को घाट की ओर मोड़ने और टूटे पोल व चैनों की मरम्मत कराने को कहा गया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता को घाट पर पर्याप्त लाइटिंग, रेत हटाकर समतलीकरण और अन्य आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश मिले। 

सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को घाट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और आस्था पथ की ओर जाने वाले मार्ग पर मोटरसाइकिल रोकने हेतु चैन लगाने को कहा गया। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। 

महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन को पर्याप्त बल तैनात करने और राजस्व विभाग को एक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को 25 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान राजपाल ठाकुर, ललित मोहन मिश्रा, रामकृपाल गौतम, दीनदयाल राजभर, राजाराम, नागेंद्र सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, नायब तहसीलदार, सिंचाई विभाग के एसडीओ, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : 

Chardham Yatra: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बंद हुए गंगोत्री मंदिर के कपाट, अब छह माह तक यहां होंगे दर्शन