Bhai Dooj Muhurat 2025: भइया दूज आज, 4 घंटे रहेगा पूजन का मुहूर्त, विधि विधान से करें बहने पूजा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: हिंदू धर्म में भाई और बहन को लेकर भइया दूज का पर्व मनाया जाता है। इसमें बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए सुबह से निराजल व्रत रखती हैं जो कि पूजा मुहूर्त के समय विधिविधान पूजा करने साथ व्रत पूर्ण करती हैं। भाई बहन के इस अटूट प्रेम का त्यौहार भइया दूज आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस याम द्वितीया भी कहा जाता है क्योकि यह पर्व यमराज और उनकी बहन यमुना से जुड़ा हुआ है, जहा बहने अपने भाइयों को सुरक्षा का धागा बांधती हैं।  

पूजन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिष आचार्य करुणा निधान के मुताबिक दूज 22 अक्टूबर को रात 8:16 बजे से शुरू होकर 23 अक्टूबर को रात 10:46 बजे रहेगा। 23 अक्टूबर को सुबह 5:05 से 8:55 भाई दूज पूजन का शुभ मुहूर्त है।

इस तरह करें भाई दूज कर पूजा

इस दिन सबसे पहले सुबह स्नान कर बहने गोबर या मिटटी से बने दूज का पूजन करें जिसमे गणेश और याम देवता का पूजन भी शामिल हैं पूजा के बाद आप भाई को लकड़ी के पाटे पर बैठाकर हल्दी, चावल और रोली से तिलक करें इसके अलावा हाथ में कलावा बांधे और मिठाई खिलाये और भाई बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

ये भी पढ़े : 

सीएम योगी बोले - दिवाली पर उनकी मदद कीजिये, जो नहीं खरीद सकते दीये और मिठाई 

 

 

संबंधित समाचार