OTT डेब्यू के लिए तैयार है बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी फेम निमृत कौर अहलूवालिया, इस सीरीज़ के लिए कर रही कड़ी मेहनत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस्ट्री सीरीज़ में ओटीटी डेब्यू करेंगी। इस साल की शुरुआत में गुरु रंधावा के साथ पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार से बड़े पर्दे पर प्रभावशाली शुरुआत करने के बाद, टेलीविज़न और रियलिटी शोज़ जैसे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से मशहूर अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया अब अपने ओटीटी डेब्यू की तैयारी में हैं। 

चर्चा है कि उन्होंने पिछले महीने मुंबई में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जो इस समय चल रही है। हालांकि सीरीज़ और उनके किरदार से जुड़ी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक कैरेक्टर-ड्रिवन ड्रामा है जिसमें रहस्य (मिस्ट्री) का तत्व भी शामिल है। प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद निमृत अपने अगले कदम को लेकर काफी सोच-समझकर चल रही थीं। 

वह डिजिटल स्पेस में कुछ नया और दमदार करना चाहती थीं। यह प्रोजेक्ट एक स्ट्रॉन्ग, परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वेब सीरीज़ है जो उनके अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाएगी। फिलहाल मेकर्स इस सीरीज़ के कॉन्सेप्ट को सीक्रेट रख रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट उनके ओटीटी डेब्यू को यादगार बना देगा।" इस नए रोमांचक अध्याय के साथ, निमृत कौर अहलूवालिया टेलीविज़न और फिल्मों से आगे बढ़कर डिजिटल स्टोरीटेलिंग की दुनिया में अपनी रचनात्मक सीमाओं को और विस्तार देने के लिए तैयार हैं।

संबंधित समाचार