नमस्ते मुंबई....Grammy-winning एनरिक इग्लेसियस का पहला कॉन्सर्ट, फैंस हुए क्रेजी...गानों पर खूब थिरके प्रशंसक
मुंबई। ग्रैमी पुरस्कार विजेता और मशहूर अंतरराष्ट्रीय गायक एनरिक इग्लेसियस ने मुंबई में अपनी पहली प्रस्तुति में ‘हीरो’ और ‘बैलामोस’ जैसे लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए, जिससे दर्शक पुरानी यादों में खो गए।
एनरिक (50) ने बुधवार रात मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में करीब 90 मिनट तक 25,000 से अधिक प्रशंसकों के सामने प्रस्तुति देकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। यह उनका भारत का तीसरा दौरा है।
इससे पहले वह 2000 की शुरुआत में और 2012 में भारत आ चुके हैं। एनरिक रात करीब 8:20 बजे अपने बैंड सदस्यों के साथ मंच पर पहुंचे। पूरी तरह काले रंग की पोशाक और अपनी पहचान बन गई टोपी में वह हमेशा की तरह सहज नजर आए। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत ‘सुबेमे ला रेडियो’, ‘फ्रीक’, ‘चेजिंग द सन’, ‘बी विद यू’, ‘हार्टबीट’ और ‘क्वांडो मे एनामोरो’ जैसे गीतों से की।
उन्होंने मंच पर आते ही कहा, “नमस्ते मुंबई, अपने हाथ ऊपर उठाइए,” और इसके बाद ‘हीरो’, ‘टुनाइट’, ‘बैलामोस’ और ‘बैलांडो’ जैसे अपने लोकप्रिय गीतों के साथ दर्शकों को पुराने दिनों की यादों में ले गए। इस दौरान हर उम्र के संगीत प्रशंसकों को एनरिक के गीतों के साथ गुनगुनाते और ताल पर झूमते हुए देखा गया।।
एनरिक ने अपने उत्साही प्रशंसकों से कहा, “धन्यवाद... बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पहली बार 2004 में यहां आया था। यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है।” देश के विभिन्न हिस्सों से प्रशंसक इस कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे थे।
ये भी पढ़े :
तुम्हारी नाजुक उंगलियां ... आखिर क्यों इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, अपने नाती के लिए लिखा भावुक नोट
