National Unity Day 2025: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी लौह पुरुष की जयंती
लखनऊ, अमृत विचार: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। विद्यालयों में लौह पुरुष के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित निबंध, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही रैलियां निकाली जाएंगी और उनके जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन किया जाएगा।
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल जयंती मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस दिवस पर विद्यालयों में विविध प्रतियोगिताओं के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने मंडल के सभी छह जिलों — लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली — के जिला विद्यालय निरीक्षकों को समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े :
