Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान पर हुए बंद
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 592.67 अंक (0.70 फीसदी) टूटकर 84,404.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 176.05 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट में 25,877.85 अंक पर रहा।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। इसके बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गयी। इससे पहले, बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी-50 दोनों ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। एनएसई में रियलिटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में रहे। निजी बैंकों, वित्त, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो और धातु समूहों में गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों पर कम दबाव रहा। एनएसई में जिन 3,178 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें से 1,748 में गिरावट और 1,321 में तेजी रही। शेष 109 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 के शेयर लाल निशान में रहे। भारती एयरटेल का शेयर 1.54 फीसदी, पावर ग्रिड का 1.45, टेक महिंद्रा का 1.33, इंफोसिस का 1.14 और बजाज फाइनेंस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों का 1.04 प्रतिशत टूट गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनीलिवर, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, ट्रेंट और सनफार्मा के शेयर भी लुढ़क गये।
आईटीसी, टीसीएस, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.73 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान के निक्केई में 0.04 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोप में भी शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे। जर्मनी का डैक्स 0.02 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 फीसदी नीचे था।
ये भी पढ़े :
Stock Market Closed: चौतरफा लिवाली के बीच शेयर बाजार में लौटी रंगत, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
