आज भी बारिश के बीच अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी: बड़ी संख्या में उमड़ेंगें श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : रामनगरी में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार देर शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी गुरुवार भोर में तेज बारिश में बदल गई। शाम तक कुल 30 एमएम. वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही है, शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे सुबह-शाम ठिठुरन महसूस हो रही है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। 

परिक्रमा मार्ग पर कीचड़ फैलने से श्रद्धालुओं को मुश्किलें हुईं, लेकिन वे सब राम का नाम लेकर परिक्रमा पूरी करते हुए दिखाई पड़े। बारिश के कारण देवकाली, नवीन सब्जी मंडी के बगल, वजीरगंज व कंधारी बाजार जैसे निचले इलाकों में जलभराव भी देखा गया। लगातार बारिश आलू की खेती व कहीं-कहीं खेतों में पड़े धान को भी नुकसान पहुंच सकता है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि िववि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि यह बारिश रबी फसलों के लिए वरदान साबित होगी, खासकर गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए मिट्टी में नमी बढ़ेगी।

अब पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी शुरू

14 कोसी परिक्रमा सकुशल संपन्न हो जाने के बाद प्रशासन ने अब पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी शुरू कर दी है। पंचकोसी परिक्रमा एक नंवबर को होनी है। 14 कोसी परिक्रमा पथ बारिश के बाद कई स्थानों पर खराब हो गया। इसका कारण पथ की मिट्टी रही। कीचड़े से होकर श्रदालुओं को चलना पड़ा। अब देखा जा रहा है कि पंचकोसी परिक्रमा पथ पर तो एसा नहीं है। जहां मिट्टी के कारण फिसलन बढ़ जाए। यदि कहीं सड़क काली नहीं है तो उसकी स्थिति क्या है। क्या किया जा सकता है।

मौसम को देखते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा

पंचकोसी परिक्रमा एक नंवबर को है। लगभग 15 किमी. लंबे परिक्रमा पथ को तीन जोन व दजर्न भर सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को लगाया गया है। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ सीसीटीवी सहित दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं। अपर जिलाधिकारी नगर व मेलाधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि परिक्रमा के लिए तैयारियां की जा रही है। जहां भी जरूरत होगी। उसे दुरुस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़े : 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी के लिए सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

 

संबंधित समाचार