कॉर्बेट हेरिटेज सफारी के पर्यटन सत्र का हुआ शुभारंभ, पर्यटन से बढ़ी रोजगार की उम्मीद 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कालाढुंगी। उत्तराखंड के कालाढूंगी स्थित कॉर्बेट हेरिटेज सफारी का नया पर्यटन सत्र शनिवार से शुरू हो गया। इस सत्र का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट हेरिटेज सफारी स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का एक सशक्त माध्यम बन रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना है ताकि पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों का सुरक्षित और रोमांचक अनुभव प्राप्त कर सकें. कॉर्बेट हेरिटेज सफारी की शुरुआत बीते वर्ष 17 दिसंबर 2023 को की गई थी। अपने पहले ही सत्र में इस सफारी को शानदार सफलता मिली थी। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उस दौरान लगभग साढ़े आठ हजार पर्यटक यहां पहुंचे, जिससे विभाग को करीब 21 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वन विभाग का कहना है कि इस बार पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि की उम्मीद है। पिछले सीजन में पर्यटकों ने हाथी, हिरण, बारहसिंगा, तेंदुआ और कई दुर्लभ पक्षियों के शानदार दृश्य देखे थे, जिससे यह सफारी अब वाइल्डलाइफ प्रेमियों का पसंदीदा गंतव्य बन चुकी है। 

नेचर गाइड मोहन पांडेय ने बताया कि कॉर्बेट हेरिटेज सफारी पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित, शिक्षाप्रद और रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष विदेशी सैलानियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई थी,इस बार बुकिंग शुरू होते ही देश-विदेश से पर्यटन पूछताछ में भी तेजी आई है। वहीं रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ डी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि इस सफारी से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की प्राथमिकता पर्यटकों की सुरक्षा, बेहतर सुविधाएं और वन्यजीव संरक्षण सुनिश्चित करना है। 

उन्होंने कहा, "सफारी स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का माध्यम बनी है। हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देना है।" नेचर गाइड मोहन पांडेय ने कहा,"पिछले सीजन में पर्यटकों को दुर्लभ वन्यजीवों के शानदार दर्शन हुए। इस बार बुकिंग तेजी से बढ़ रही है और उम्मीद है कि पर्यटक संख्या दोगुनी होगी।" शुभारंभ अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्यटन व्यवसायी, नेचर गाइड और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

संबंधित समाचार