तेलंगाना : पति ने पत्नी, बेटी और एक अन्य महिला रिश्तेदार की हत्या के बाद की सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद जिले में शनिवार देर रात 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और एक अन्य महिला रिश्तेदार की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी की एक और बेटी हमले में बच गई लेकिन उसे चोट आई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुलकाचेरला मंडल में देर रात ढाई से तीन बजे के बीच हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी (लगभग 35 वर्ष), छोटी बेटी (लगभग 10 वर्ष) और एक अन्य महिला रिश्तेदार (लगभग 45 वर्ष) की घर में सोते समय कथित तौर पर दरांती से हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने अपनी बड़ी बेटी की भी हत्या करने की कोशिश की लेकिन वह बच निकलने में सफल रही और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति और उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद था।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस बीच, व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती बड़ी बेटी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद मां घर से चली गई थी। उसने बताया कि बाद में मां घर लौटी और एक महिला रिश्तेदार को वहां बुलाया।

लड़की ने बताया कि परिवार के सोते समय पिता ने सबसे पहले उनकी महिला रिश्तेदार पर दरांती से हमला किया। लड़की ने विभिन्न टीवी चैनल से कहा, ‘‘जब मेरी मां ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो पिता ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों की मौत हो गई।’’

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने फिर उसकी और बहन की ओर मुड़कर कहा, ‘‘इनके मरने के बाद तुम क्या करोगी और तुम्हारी देखभाल कौन करेगा?’’ लड़की ने बताया कि इसके बाद पिता ने दोनों पर हमला कर दिया।

उसने कहा, ‘‘ हमले में मेरी छोटी बहन की मौत हो गई। मैं बाहर भाग गई लेकिन मेरे सिर में चोट आई हैं।’’ लड़की ने बताया कि उसे बाद में आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि पिता ने फांसी लगा ली।

संबंधित समाचार