CM हिमंत सरमा का दावा : सिंगर जुबीन गर्ग की गई थी हत्या, आठ दिसंबर को दाखिल होगा आरोप पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तेजपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी। उन्होंने यह दावा ऐसे समय किया है जब मामले की अब भी जांच की जा रही है। लोकप्रिय गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे। 

सरमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे हादसा नहीं कह रहा हूं। जुबिन गर्ग की हत्या के मामले में आरोप पत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है। मैंने इसे आठ दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है। हम अब तैयार हैं।’’ मुख्यमंत्री ने हालांकि मामले के बारे में और अधिक जानकारी या उन साक्ष्यों के बारे में नहीं बताया जो इस मौत को हत्या साबित करते हैं। 

सीएम सरमा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के तहत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) वर्तमान में जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रहा है। चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए सीएम सरमा ने कहा, 'अगर विदेश में कोई घटना होती है, तो गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। कल मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मंजूरी लेने के लिए मुलाकात की'। उन्होंने कहा कि एसआईटी अगले तीन-चार दिनों में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जरूरी मंजूरी मांगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'इसके बाद हम चार्जशीट दाखिल करेंगे'।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज