लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि घोषित, महाविश्वविद्यालय के लिए जारी किए निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए बीएएमएस, बीयूएमएस और एमडी पाठ्यक्रमों की नियमित, बैक पेपर, इम्प्रूवमेंट एवं इक्जेम्पटेड परीक्षा 2025 के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर निर्धारित की गई है। परीक्षाफार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर भरे जा सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भरे गए परीक्षाफार्म को निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करना होगा। साथ ही सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने लॉगिन के माध्यम से छात्रों के परीक्षाफार्म अग्रसारित करें।
महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए लॉगिन के माध्यम से फार्मों को अग्रसारित करते हुए, ऑनलाइन भरे गए परीक्षाफार्मों की सूची के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस, एनईएफटी अथवा एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा के माध्यम से जमा करें।
यह भी पढ़ेंः UP News: डी.फार्मा की पांचवे चरण की काउन्सिलिंग आज से, परेशानी होने पर इन नंबर पर करें कॉल
