Asia Cup विवाद पर ICC की बड़ी कार्रवाई : पाकिस्तान के हारिस रऊफ को किया सस्पेंड, सूर्यकुमार पर ठोका जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाये पाया गया है और दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है। रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग अलग घटनाओं के लिये 30-30 प्रतिशत जुर्माने की अलग अलग सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में दो मैचों के लिये वह प्रतिबंधित रहेंगे। 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था। 14 सितंबर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए। 

भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे। जसप्रीत बुमराह पर भी एक डिमेरिट अंक लगाया गया जबकि अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई।

अन्य खिलाड़ियों पर ICC का फैसला

साहिबजादा फरहान: उन्हें भी इसी अपराध का दोषी पाया गया और दुबई में सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद बंदूक चलाने जैसा जश्न मनाने के लिए आधिकारिक चेतावनी दी गई, जिसके साथ एक डिमेरिट अंक भी मिला।

जसप्रीत बुमराह: उन्होंने भी सुपर 4 मैच में रऊफ को आउट करने के बाद उनके ही इशारे की नकल की थी। बुमराह ने खेल की छवि धूमिल करने (Article 2.21) के आरोप को स्वीकार कर लिया और उन्हें एक डिमेरिट अंक के साथ आधिकारिक चेतावनी दी गई। चूंकि उन्होंने दंड स्वीकार कर लिया था, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी।

अर्शदीप सिंह: 21 सितंबर के भारत-पाक मैच के बाद उनके एक कथित आपत्तिजनक इशारे (Article 2.6) के उल्लंघन के आरोप की सुनवाई की गई, जिसमें उन्हें निर्दोष पाया गया और उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।

संबंधित समाचार