यूपी के मिर्जापुर में हुआ बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पार करते हुए कई यात्रियों की कटकर मौत
मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चुनार रेलवे स्टेशन पर एक भयानक ट्रेन दुर्घटना हुई है। सूत्रों के अनुसार, रेल पटरियों को पार करने की कोशिश में कई यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में 3 से 4 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
हादसे की वजह क्या थी?
मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर सुबह करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेन नंबर 12311 से टकराव में कई लोग शामिल हो गए। खबरों के मुताबिक, ये यात्री श्रद्धालु थे जो पटरी पार कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री गलत दिशा में उतरे थे—प्लेटफॉर्म की बजाय उल्टी तरफ, जहां से दूसरी ट्रेन आ रही थी और वे उसके नीचे आ गए।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर के चुनार स्टेशन हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने, SDRF और NDRF टीमों की मदद से राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई, जबकि घायलों के उचित इलाज और जल्द ठीक होने की कामना की गई।
