Kartik Purnima : सरयू स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु....सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, भक्तों की भीड़ से गुलजार आराध्य मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए। भक्तों की भीड़ से मठ-मंदिर गुलजार हो गए। मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। तीसरी आंख पैनी कर दी गई है। मुख्य स्नान पर्व मंगलवार रात 9:07 बजे से शुरू हो गया। यह बुधवार शाम लगभग पौने सात बजे तक चलेगा।

कार्तिक पूर्णिमा एवं परिक्रमा मेले का यह अंतिम पर्व है। कार्तिक पूर्णमा स्नान के लिए मंगलवार शाम अयोध्या के मुख्य मार्गों से गलियों में भारी भीड़ रही। मंदिरों में पूजन-अर्चन कर श्रद्धालु स्नान पर्व शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। सबसे ज्यादा भीड़ बुधवार को भोर में तीन बजे से दोपहर 12 बजे तक रहने की संभावना है।

इसको लेकर प्रशासन ने नागरिक सुविधाओं के साथ सुरक्षा के इंतजाम किए है। मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटकर सुपर जोनल, सब जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। घाट जोन पर सबसे ज्यादा फोकस है। इसी जोन में श्रद्धालु सरयू में स्नान करेंगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ प्रमुख मंदिरों की ओर होगी। ऐसे में नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन को भी जोन बनाया गया है। इन मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है।

लाखों की भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सबसे अहम होगा। भीड़ को संभालने और व्यवस्थित मार्गों से ले जाने के लिए 24 मजिस्ट्रेटों को लगाया गया है। जगह-जगह स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अफसरों की तैनाती की गई है। अफसरों को स्नान शुरू होने के पहले अपने डियूटी स्थलों को देख लेने का निर्देश है। शाम को प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसरों ने लगाए गए मजिस्ट्रेटों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में ब्रीफिंग दी।

परिवर्तित रहेगी यातायात व्यवस्था

स्नान के दौरान भारी भीड़ के मद्देनजर अयोध्या की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। अयोध्या के आंतरिक इलाकों में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके साथ प्रशासन ने हाईवे सहित अन्य जिलों से आने व जाने वालों वाहनों को लेकर पहले ही एडवाजरी जारी कर दी है।
इंसेट:

अफसरों ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिया निर्देश

कमिश्नर राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर राम की पैड़ी व कच्चाघाट/पक्का घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं देखी। सुधार का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पर, मोड़ पर बैरिकेडिंग करने और जहां पर स्थल समतल नहीं है उसको समतल करने का निर्देश दिया। कच्चाघाट/पक्काघाट पर मजबूती से बैरिकेडिंग करने के लिए कहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट पर स्नान की व्यवस्था, जल पुलिस से सुरक्षा की जांच, महिलाओं के लिए बाथरूम व शौचालय की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था का निर्देश संबंधित अफसरों को दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ अयोध्या, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-तीन व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : 
झूलेलाल घाट पर गोमती की महाआरती आज... 21 वर्ष पूर्ण होने पर 21 सौ दीपकों से जगमगाया कुड़ियाघाट

 

संबंधित समाचार