पीएम के कार्यक्रम में न हो लापरवाही... मुख्यमंत्री योगी ने बनारस रेलवे स्टेशन पर की तैयारियों की समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों से स्टेशन परिसर के सुंदरीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं, और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से जुड़ी तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु, व्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अपने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को सर्वोच्च स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष रूप से सचेत किया। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्किंग और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था उत्कृष्ट होनी चाहिए। उन्होंने यातायात और भीड़ प्रबंधन पर भी जोर दिया, ताकि आम यात्रियों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

योगी ने रेलवे अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और प्रशासनिक टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा न केवल वाराणसी के लिए गौरव का अवसर है, बल्कि शहर की व्यवस्था और अनुशासन का भी प्रदर्शन है।

दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अगले दिन 8 नवंबर को वे बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित तीन अन्य ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।

संबंधित समाचार