बदायूं : गोवध करने का 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कुंवरगांव, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान गुरुवार रात कुंवरगांव पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के लिए रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए। तस्कर के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार रात गांव खासपुर निवासी मुनेंद्र पुत्र मीहलाल के घर के बाहर बंधा बैल चोरी कर लिया गया था। मुनेंद्र ने अगले दिन बैल की तलाश की। खासपुर और हुसैनपुर के बीच जंगल में गन्ने के खेत में बैल के अवशेष मिले थे। सूचना मिलने पर कुंवरगांव के थानाध्यक्ष राजेश कौशिक पहुंचे। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने मौका मुआयना करके जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। अवशेष को दफन किया गया था।
जिसके बाद गुरुवार रात थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ करौतिया, खासपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम गांव दुगरैया निवासी सरताज पुत्र खुर्शीद उर्फ कय्यूम बताया। उसपर कुंवरगांव थाने में गैंगस्टर, गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज हैं। साथ ही 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह लोग छुट्टा गोवंशों को पकड़कर वध करके मांस बेच देते हैं। 5 नवंबर को भी उन्होंने खासपुर से बैल चोरी किया था और हुसैनपुर में वध कर दिया। गुरुवार रात भी वह गोवंश की तलाश में निकले थे। जिसका वध करना था लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। खुद को फंसता देखकर पुलिस पर फायरिंग की थी। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश कौशिक के साथ हेड कांस्टेबल सुनील, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
