कानपुर में बच्चे सीखेंगे ब्यूटीशियन और IT जैसे कोर्स, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत होगा प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के चार सरकारी स्कूलों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के तहत लगभ 550 बच्चों को स्किल डेवलेपमेंट र्कोस कराया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए मिशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन होगा। यह प्रशिक्षण कक्षा 9 व 11 में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाएगा। 

ऐसे विद्यालय जहां पर स्कूली बच्चे अपने हुनर को निखारेंगे उनमें जीआईसी भौंती, जीजीआईसी विजय नगर, जीजीआईसी नर्वल व जीजीआईसी चुन्नीगंज शामिल हैं। इन स्कूलों में लक्ष्य आने के बाद अब स्कूल स्तर से बच्चों को ऑनलाइन आवेदन कराए जा रहे हैं। लक्ष्य के तहत जीआईसी भौंती में सिर्फ आईटी ट्रेड को ही बच्चो सीख सकेंगे। 

इसके अलावा जीजीआईसी की छात्राएं अपनी पढाई जारी रखने के साथ ही ब्यूटिशियन का कोर्स कर सकेंगी। इन छात्राओं को कोर्स करने के लिए स्कूल से बाहर नहीं जाना होगा। लक्ष्य के पूरा कराने के लिए ट्रेनिंग पार्टर स्कूल में ही बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए छात्राओं को अतिरिक्त समय देना होगा। यह समय स्कूल समय के भीतर ही दिया जाएगा। कौशल विकास मिशन से जुड़े अधिकारियों की माने तो स्कूलों में बच्चों को कोर्स कराए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 

स्कूलों को मिली सुविधा पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी चयनित स्कूलों को उनके यहां के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी दे दी गई है। स्कूलों में ट्रेनिंग पार्टनर की ओर से निरीक्षण भी कर लिया गया है। प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अलग-अलग स्कूलों में कोर्स के अनुसार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य स्कूल के विद्यार्थियों के अनुपात में निर्धारित किया गया है। 

पढ़ाई के साथ हुनर 

स्कूलो में मिले लक्ष्य के बाद अब पंजीयन की शुरुआत हो गई है। बताया गया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को ट्रेनिंग के बाद पास होने का प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एक ही साथ होगा। ऐसी स्थिति में बच्चों को पढ़ाई पूरी करने के बाद से नौकरी व व्यापार दोनो के लिए ही योग्यता एक साथ होगी।

ये भी पढ़े :
कानपूर में एकलौती बेटी की स्टंटबाजों ने ले ली जान: गंगा बैराज पर आई थी घूमने, परिजनों में कोहराम 

संबंधित समाचार