बाराबंकी : आईआईटी छात्र शरदेन्दु को 48 लाख का पैकेज, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद में बतौर कर निर्धारण अधिकारी तैनात कमलेश के पुत्र शरदेन्दु शेखर चौबे ने आईटी क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईआईटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें वैश्विक कंपनी अमेजन ने 48 लाख 20 हजार रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है।

शरदेन्दु के इस चयन से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनकी मां अनामिका चौबे गृहिणी हैं। सहकर्मियों और शुभचिंतकों ने इस सफलता पर परिवार को बधाई दी है। शरदेन्दु ने वर्ष 2024 में राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान से बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी। कोडिंग में उनकी विशेष रुचि और मेहनत ने यह मुकाम दिलाया। शरदेंदु ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बाबा को दिया है।

संबंधित समाचार