लखनऊ : परिवार संग सोता रहा वैज्ञानिक, 15 लाख के जेवर साफ
लखनऊ, अमृत विचार : एसजीपीजीआई में तैनात वैज्ञानिक एसके सैंथल के घर में गुरुवार देर रात चोरों ने धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। वारदात के दौरान वैज्ञानिक व उनका परिवार कमरे में सो रहा था। चोरों की हरकतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।
वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-16 निवासी एसके सैंथल अपनी पत्नी जयलक्ष्मी, बेटे निशांत और बेटी जीविता के साथ रहते हैं। गुरुवार रात खाना खाने के बाद सभी कमरे में सो गए। रात करीब दो बजे तीन चोर छत के रास्ते आंगन में उतरे और पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए। उन्होंने निशांत के कमरे की आलमारी तोड़कर जेवर निकाल लिए। चोरों ने घर के मंदिर में रखा बांका (नारियल काटने का औजार) भी उठा लिया, जो शुक्रवार सुबह गेट के बाहर पड़ा मिला। सैंथल ने बताया कि अगर किसी की नींद खुल जाती तो चोर हमला कर सकते थे।
छानबीन के दौरान पुलिस ने शुरू में शक के आधार पर बेटे निशांत से पूछताछ की, पर सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर स्पष्ट दिखाई दिए। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
