सगे बेटा बना जानी दुश्मन : बुजुर्ग पिता, माँ और पत्नी को पीटा...घर में लगाई आग, सारा सामान जलकर राख
नवाबगंज (गोंडा)। कोल्हमपुर गांव के खौंपुर मजरे में शनिवार की रात एक बेटे ने रिश्तों की सारी मर्यादा तोड़ दी। 80 वर्षीय बुजुर्ग रामा कांत पांडे ने थाने पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने सगे बेटे सुभाष पांडे पर अमानवीय अत्याचार का आरोप लगाया है।
पीड़ित रामा कांत पांडे के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे उनका बेटा सुभाष पांडे शराब के नशे में घर आया और मुझे, मेरी पत्नी और अपनी पत्नी सरस्वती के साथ जमकर मारपीट की। बुजुर्ग का कहना है कि सुभाष ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी, यहां तक कि बच्चों तक को नहीं छोड़ा।
मारपीट के बाद आरोपी ने घर में आग लगा दी, जिससे इंजन, छप्पर, साइकिल और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं, रामा कांत पांडे ने आरोप लगाया कि सुभाष घर का कीमती सामान उठा कर बेच भी चुका है। घटना के बाद परिजन सहमे हुए हैं। गांव में बेटे की इस करतूत से लोग हैरान हैं। वृद्ध पिता का कहना है कि अब उन्हें अपनी ही जान का डर सता रहा है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :
शाही इमाम ने किया SIR के प्रति जागरूक ...बताई अहमियत, जुमे की नमाज में की ये अपील
