शाही इमाम ने किया SIR के प्रति जागरूक ...बताई अहमियत, जुमे की नमाज में की ये अपील
अमृत विचार, लखनऊः शाही इमाम लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की अपील पर शुक्रवार को जुमे के खुतबे में शहर के इमामों ने जनता को एसआईआर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर की अहमियत क्या है और इसमें अपना नाम शामिल करवाना क्यों ज़रुरी है। मौलाना ने कहा कि एसआईआर अब उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाएंगे और वोटर्स की जानकारी लेकर 2025 की वोटर लिस्ट अपडेट करेंगे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे घर के सभी 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग इस सूची में अपना नाम जरूर शामिल करवाएं। मौलाना ने बताया कि चुनाव आयोग ने एसआईआर के लिए 11 प्रकार के दस्तावेज मान्य किए हैं, जिनमें जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, हाई स्कूल मार्कशीट, सरकारी जमीन या मकान के दस्तावेज, सरकारी नौकरी के कागजात, परिवार रजिस्टर की प्रति और पासपोर्ट शामिल हैं।
