Moradabad: खस्ताहाल सड़कों की बदलेगी सूरत...विशेष मरम्मत को 1.78 करोड़ की स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में सड़क नेटवर्क के रखरखाव और आवागमन को बेहतर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत छह प्रमुख मार्गों की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इन कार्यों पर कुल 178.70 लाख रुपये (लगभग 1.78 करोड़ रुपये) की लागत से मरम्मत की जाएगी।

शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता एस पी सिंह ने बताया कि संबंधित कार्यों के विस्तृत आगणन तैयार कर अधीक्षण अभियंता, मुरादाबाद वृत्त को तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रेषित किए गए हैं। यह कार्य (अनुरक्षण एवं मरम्मत मद) के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी स्वीकृति मिलते ही कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इन सड़कों की मरम्मत से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा और स्थानीय जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

प्रस्तावित सड़कों का विवरण
-दलपतपुर से समदी, समदा, मुड़िया मलूकपुर, चंदनपुर, ईशापुर मार्ग 2.640 कि.मी 31.08 लाख रुपये
-जैतवाड़ा कांटा से हाथीपुर चित्तू सम्पर्क मार्ग 0.650 कि.मी. ,19.22 लाख रुपये

-नगलाहाशा से लाइठेर संपर्क मार्ग 0.560 कि.मी. 27.40 लाख रुपये
-नगला हाशा से इमरतपुर उधो संपर्क मार्ग 0.310 कि.मी 34.63 लाख रुपये

- अक्का पांडे मार्ग से घोसी पुरा संपर्क मार्ग 0.300 कि.मी. 29.89 लाख रुपये
-डी.ए. रोड (किमी 9) से करनपुर–सरकड़ा खास संपर्क मार्ग 0.370 कि.मी 36.47 लाख रुपये

 

संबंधित समाचार