UP News:वृंदावन योजना में लगेगी ऊदा देवी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा, रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा का अनावरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नगर आयुक्त ने सेक्टर 19 पासी चौराहे का किया निरीक्षण

लखनऊ, अमृत विचार : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाली वीरांगना ऊदा देवी पासी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा वृंदावन कॉलोनी पिपरीखेड़ा के पास लगाई जाएगी। 16 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिमा का अनावरण करेंगे। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने आवास विकास के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और समतलीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।नगर आयुक्त ने वृंदावन योजना के डिफेंस एक्सपो स्थल में 23 से 29 दिसंबर तक होने वाले भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों का जाएजा भी लिया। कार्यक्रम में देश भर से 30,000 स्काउट-गाइट एवं यूनिट लीडर्स और 1500 विदेशी प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। सदस्य विधान परिषद रामचंद्र सिंह प्रधान, मुकेश शर्मा, एडीएम सिटी महेंद्र पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन-8 के जोनल अधिकारी विकास सिंह तथा आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

 

 

संबंधित समाचार