सीएमओ को अनुपस्थित मिले तीन कर्मचारी, मांगा स्पष्टीकरण... चिनहट स्थित एमसीएच विंग का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने शनिवार को चिनहट के महिला एवं बाल चिकित्सालय (एमसीएच) विंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, वार्ड, ओटी, उपस्थिति रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टर व रिकॉर्ड देखे। तीन कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर उनका स्पष्टीकरण मांगा। सीएमओने ने अस्पताल अधीक्षक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अस्पताल में प्रसव को बढ़ावा देने के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय जनता को भी अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं की जानकारी देने को कहा।

दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर महिला आरोग्य समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण के 50वें बैच का समापन हुआ। जिसमें 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के अंत में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीलाल ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. एसके सक्सेना, प्रशिक्षक शशि यादव व संजय मिश्रा मौजूद रहे।

संबंधित समाचार