Lenskart IPO Listing: लेंसकार्ट के शेयर में आई बड़ी गिरावट, लिस्टिंग से पहले धीमी शुरुआत..निवेशकों को 3% का नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। चश्मों की खुदरा कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के शेयर ने सोमवार को बाजार में कमजोर शुरुआत की और वह अपने निर्गम मूल्य 402 रुपये से करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में बाद इसने कुछ हद तक नुकसान की भरपाई की। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 390 रुपये पर शुरुआत की। 

बाद में यह 11.52 प्रतिशत लुढ़कर 355.70 रुपये पर आ गया और फिर 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 403.80 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 1.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 395 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में 11.41 प्रतिशत फिसलकर 356.10 रुपये पर आ गया और फिर 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 404 रुपये पर कारोबार करने लगे। एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 69,091.21 करोड़ रुपये रहा। 

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 28.26 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने 7,278 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 

लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में की गई। 2010 में एक ऑनलाइन आईवियर मंच के रूप में इसने शुरुआत की और 2013 में नयी दिल्ली में अपना पहला बिक्री केंद्र खोला। पिछले कुछ वर्षों में इसने आईवियर श्रेणी में देश के सबसे प्रमुख उपभोक्ता ब्रांड में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। 

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today: शेयर बाजारों में तेजी...सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल, इन ऑटो सेक्टर में बिकवाली पर जोर 

संबंधित समाचार