कॉलेज की फाइनल ईयर एग्जाम के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेगीं सैयारा स्टार अनीत पड्डा, काम और पढ़ाई बैलेंस कर रही एक्ट्रेस
मुंबई। अभिनेत्री अनीत पड्डा 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग जनवरी 2026 में कॉलेज की फाइनल ईयर परीक्षा देने के बाद शुरू करेंगी। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' से देश की सबसे बड़ी जेन जी स्टार बनी अनीत पड्डा अब दिसंबर और जनवरी में अपनी कॉलेज की फाइनल ईयर परीक्षाएं देने जा रही हैं! अनीत पड्डा ,दिसंबर-जनवरी में अपनी फाइनल-ईयर परीक्षाएं देंगी और उसके तुरंत बाद अपनी अगली फिल्म दिनेश विजान की 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें वह लीड रोल निभा रही हैं।
अनीत इस समय अपने फाइनल ईयर की पढ़ाई में व्यस्त हैं। वह पॉलिटिकल साइंस में बी.ए. (ऑनर्स) कर रही हैं और काम व पढ़ाई को संतुलित करने में जुटी हैं। उनका शेड्यूल इस तरह मैनेज किया जा रहा है कि वे पढ़ाई को पूरा समय दे सकें, जबकि वर्क-फ्रंट पर जरूरी काम भी न छूटे।"
'सैयारा' अनीत पड्डा का वाईआरएफ हीरोइन के रूप में बड़ा डेब्यू था। फिल्म में अहान पांडे मुख्य भूमिका में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। अनीत के प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते ही दिनेश विजान ने अपनी ब्लॉकबस्टर मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' के लिए उन्हें चुना।'शक्ति शालिनी' 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :
70th Filmfare Awards : नए डांसिंग स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी...दमदार परफॉरमेंस से मचाया फिल्मफेयर स्टेज पर धमाल
