70th Filmfare Awards : नए डांसिंग स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी...दमदार परफॉरमेंस से मचाया फिल्मफेयर स्टेज पर धमाल
मुंबई। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का टेलीकास्ट देशभर में तब चर्चा का विषय बन गया, जब सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी। अपनी करिश्माई पर्सनैलिटी और दमदार ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर सिद्धांत ने ऐसा हाई-एनर्जी एक्ट पेश किया कि वो रात की सबसे चर्चित प्रस्तुति बन गई।
हिंदी सिनेमा में डांस को नई पहचान देनेवाले दिग्गज सितारों को शानदार ट्रिब्यूट देते हुए सिद्धांत ने दर्शकों को बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डांस युगों की सैर करवाई। इसकी शुरुआत उन्होंने शम्मी कपूर के सदाबहार गाने "चाहे कोई मुझे जंगली कहे" से की, जिसमें उन्होंने उस दौर की बेफिक्र अदा और जोश को बखूबी जिया।
इसके बाद उन्होंने जीतेंद्र के "एक आंख मारूं तो" पर झूमते हुए सबको नचा दिया, और फिर मिथुन चक्रवर्ती के "जूली जूली" पर डिस्को बीट्स से माहौल में आग लगा दी। इसके बाद सिद्धांत ने अपने अंदाज़ में मस्ती का तड़का लगाया "साड़ी के फॉल सा" पर, जिसमें उनका स्टाइल और आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
ग्रैंड फिनाले में उन्होंने ऋतिक रोशन के "कहो ना... प्यार है" और "दिल ने दिल को पुकारा" के आइकॉनिक स्टेप्स दोहराए और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।अब तक किसी भी फिल्म में अपने डांस का जलवा नहीं दिखानेवाले सिद्धांत ने इस परफॉर्मेंस से इस कदर सबको हैरान कर दिया कि सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई।
