Zareen Khan: इस अभिनेता की मां का निधन...81 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, हिन्दू रीती रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई: बॉलीवुड के दो परिवारों ने 24 घंटे के बीच अपनों को खो दिया। बीते ज़माने की अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित ने कल देर रात 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जबकि सुज़ैन खान और ज़ैद खान की माँ ज़रीन खान का भी 81 साल की उम्र में निधन हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि सुलक्षणा और ज़रीन खान दोनों की ही मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

सुज़ैन खान को सांत्वना देने के लिए उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन के अलावा जैकी श्रॉफ, बॉबी देओल, भाग्यश्री, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, गौरी खान समेत कई हस्तियाँ पहुँचीं। सुलक्षणा पंडित की आज हुई अंतिम यात्रा में उनकी बहन विजयता पंडित समेत परिवार के सदस्यों के अलावा, पूनम ढिल्लों समेत बॉलीवुड से सिर्फ़ दो-चार लोग ही मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: 
टीवी का ये एक्टर पंहुचा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व: कहा- पहले ही आना चाहिए था; फोटोटूरिज्म जोन में बिताया क्वालिटी टाइम 

 

 

संबंधित समाचार