गोंडा : निबंधन कार्यालय होगा हाईटेक, तीन दिन तक ठंप रहेगी रजिस्ट्री

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। भूमि की रजिस्ट्री कराना अब और भी आसान हो जाएगा। करनैलगंज निबंधन कार्यालय को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार से चल रहे तकनीकी कार्य में बुधवार तक का समय लगेगा। इस दौरान रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित रहेगा। उप निबंधक अंकित कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों को आधुनिक बनाने का काम चल रहा है। 

इसके तहत सर्वर को अपग्रेड किया जा रहा है तथा निबंधन डेटा को नेशनल गवर्नेंस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वर अपग्रेड होने से रजिस्ट्री प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी बाधाएं समाप्त होंगी और रजिस्ट्रेशन कार्य तेज़ व सुगम हो जाएगा। अनुमान है कि मंगलवार तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा और बुधवार से पुनः सभी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी।

संबंधित समाचार