Pickleball National Championship: बेंगलुरु में गुरुवार से शुरू होगी पहली इंडियन पिकलबॉल नेशनल चैंपियनशिप
बेंगलुरु। इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (आईपीए) के तहत कर्नाटक पिकलबॉल एसोसिएशन (केपीए) ने सबला द्वारा प्रायोजित पहली इंडियन पिकलबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2025 गुरुवार से शुरु होगी। पिकलबॉल के इस पहले संस्करण का आयोजन 13 से 16 नवंबर तक बेंगलुरु के द स्पोर्ट्स स्कूल किया जायेगा।
भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय से इस चैंपियनशिप के लिए आधिकारिक नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ) की मान्यता मिलने के बाद इसे आयोजित किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में 20 से अधिक राज्यों से 1200 से अधिक खिलाड़ियों को प्रवेश मिला हैं, जिनमें अंडर-12 से लेकर 70-प्लस तक के वर्ग शामिल हैं। यह पुरुष, महिला और मिश्रित प्रारुप में होगी।
इस अवसर पर केपीए के अध्यक्ष हर्षा ने कहा, "यह नेशनल चैंपियनशिप इस खेल के लिए एक ऐतिहासिक स्पर्धा है, और हम इसे बेंगलुरु में आयोजित करके बहुत खुश हैं। पिकलबॉल दुनिया भर में बहुत तेजी से बढ़ा है और भारत सरकार की मान्यता ने इसे एक नई पहचान और दिशा दी है। कोचिंग क्लिनिक, बिजनेस मीट और हमारे 'मिशन वन मिलियन' कार्यक्रम जैसी पहलों के जरिए, हमारा लक्ष्य पिकलबॉल को पूरे कर्नाटक के स्कूलों तक पहुंचाना है।"
बेंगलुरु फुटबॉल क्लब और भारतीय फुटबॉलर आशिक कुरुनियान ने कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि पिकलबॉल बेंगलुरु आ रहा है। यह एक मजेदार और सभी को शामिल करने वाला खेल है जो सभी उम्र और फिटनेस लेवल के लोगों को आकर्षित कर सकता है।"
द स्पोर्ट्स स्कूल के को-फाउंडर श्रीनिवास टीआर ने कहा, "पिकलबॉल में आने वाले सालों में मजबूत स्पोर्ट्स करियर बनाने की क्षमता है। हम हर उस खेल को सपोर्ट करने में विश्वास करते हैं जो भागीदारी और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देता है, और हम इस स्पर्धा की मेजबानी करके बहुत खुश हैं।"
